December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आसमान से मछलियों की बारिश, नजारा देख भौचक्के रह गए लोग

सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगीं।

भदोही । यूपी के भदोही जिले में मछलियों की बारिश होने की खबर से लोग भौचक्के रह गए। बारिश में अब तक ओले गिरते तो सभी ने देखे होंगे, लेकिन भदोही जनपद में बारिश के साथ मछली आसमान से गिरी है। भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगीं। चौरी इलाके के कंधिया फाटक के पास का यह पूरा मामला है। बारिश के दौरान पानी के साथ जैसे ही मछलियां गिरने लगी इसे देखकर लोग अचंभित रह गए। इस दौरान एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों छोटी-छोटी मछलियां बारिश के दौरान गिरी। जिनको कई ग्रामीणों ने एकत्रित भी किया। हालांकि इन मछलियों को ग्रामीणों ने तालाब और आसपास के गड्ढों में फेंक दिया।

गांव के रहने वाले सुखलाल ने बताया कि मछलियों को गिरता देख सभी लोग अचंभित रह गए। हालांकि मछलियों को खाया नहीं गया। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने 50 किलो से ज्यादा मछलियों को इकट्ठा कर गड्ढों और तालाब में छोड़ दिया। वहीं मौसम विशेषज्ञों की अगर माने तो उनका कहना है कि कभी-कभी निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण ऐसा होता है। नदिया, तालाब के पास बनी चक्रवाती हवा मछलियों को भी उड़ा ले जाती है और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के दौरान ऐसा देखने को मिलता है।