Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गाजीपुर बॉर्डर पर लगी नुकीली कीलों को मोड़ दिया गया

1 min read
किसान आंदोलन के मद्देनजर बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बने गाजीपुर बॉर्डर से एक और चैंकाने वाली खबर आई

नई दिल्ली । किसान आंदोलन के मद्देनजर बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बने गाजीपुर बॉर्डर से एक और चैंकाने वाली खबर आई। दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी की हिंसा को ध्यान में रखकर सीमा पर कई किस्म की बैरिकेडिंग की थी, जिसमें सड़क पर कीलें लगाना भी शामिल था। मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को दिल्ली में जाने से रोकने के लिए लगी नुकीली कीलों को मोड़ दिया गया है। गुरुवार सुबह सड़क पर लगी कीलें मुड़ीं दिखाई दी। इसमें सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किन लोगों ने इन कीलों को रातों-रात मोड़कर फिर सुबह कई लोग इन कीलों को उखाड़ते नजर आए। बता दें सीमा पर लगी यह कीलें कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुईं थी। किसान आंदोलन से लेकर संसद तक में इस पर चर्चा हुई। इसके साथ ही विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े किए कि आखिर किसानों के आंदोलन में इस तरह की किलेबंदी का क्या काम है। दूसरी ओर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह काम किसने किया है।