Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जिलाअधिकारी ‌की नयी पहल‌ चायना बोर्डर के अन्तिम गांव गुंजी में होगा शिवमहोत्सव मेला

शिव महोत्सव पिथौरागढ़ जिले के लिए ही नहीं पूरे उत्तराखंड के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा

पिथोरागढ़ | यू तो उत्तराखंड को देव भूमि के नाम से जाना जाता है और देश विदेश से पर्यटक उत्तराखंड देव नगरी में आस्था के लिए आते हैं इसी क्रम मैं जिला अधिकारी ने गूंजी में शिव महोत्सव कराने का निर्णय लिया गया है काफी समय पहले यही पर नेपाल व भारत का काला पानी विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ था यहां कि प्रकर्तिक खूबसूरती किसी स्वर्ग से कम नहीं इसी लिए जिला अधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों और जनता को साथ लेे कर इस शिवा के पावन स्थान में शिव महोत्सव कराने का निर्णय लिया गया है ताकि छुपी हुई प्रकरतिक सुंदरता पूरे विश्व के सामने आ सके और गुंजी में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके

विधायक हरीश धामी जी ने भी जिला अधिकारी के इस पहल को बहुत सराहा हैं और कहा हैं कि ये शिव महोत्सव पिथौरागढ़ जिले के लिए ही नहीं पूरे उत्तराखंड के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा जिससे पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा
इस महोत्सव में प्रस्तावित खेल पेरा मोटरिंग , रिवर राफ्टिंग , रोक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग , साइकिलिंग, हॉर्स राइडिंग और भी कई साहसिक खेल रखे गए हैं जिससे लोकल की प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहन मिले और पर्यटन के लिए एक विकल्प बन कर उत्तराखंड पूरे विश्व के मानचित्र में आये