Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

किसी भी व्यक्ति का नाम सम्पूर्ण भारतवर्ष में मात्र एक ही जगह पर हो सकेगा पंजीकृत

किसी भी व्यक्ति का नाम सम्पूर्ण भारतवर्ष में मात्र एक ही जगह पर हो सकेगा पंजीकृत
  • किसी भी व्यक्ति का नाम सम्पर्ण भारतवर्ष में मात्र एक ही जगह पर हो सकेगा पंजीकृत
  • कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्रों में जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में होने की कर सकता है जांच

हल्द्वानी । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदेय स्थलों पर बीएलओ की उपस्थिति तथा मतदाता सूचियों के प्रकाशन का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा केशवदत्त देवीदत्त बल्यूटिया रा.उ.प्रा.वि स्कूल तुलसीनगर दमुवाढूंगा, केशवदत्त देवीदत्त बल्यूटिया रा.प्रा.वि. तुलसीनगर दमुवाढूंगाए एमबी इण्टर कालेज हल्द्वानी प्रा.वि.कन्या बद्रीपुरा, रा.प्रा.वि. बालिका राजपुरा, रा.प्रा.वि. बालक राजपुरा रा.क. उ.मा.वि. राजपुरा तथा रा.इ.का. राजपुरा में स्थित कुल 29 बूथों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान 59 हल्द्वानी विधान सभा हेतु नियुक्त बीएलओ समन्वयक गिरीश तिवारी तथा विभिन्न मतदान केन्द्रों हेतु नियुक्त बीएलओ सुपरवाईजर मौजूद रहे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा सभी बीएलओ को दिनांक 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर तक प्रत्येक कार्य दिवस पर अनिवार्यतः मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया।

उनके द्वारा सभी बीएलओ तथा सुपरवाईजरों को विशेष अभियान की तिथियों दिनांक 19 व 20 नवम्बर तथा दिनांक 3 व 4 दिसम्बर 2022 को अपने क्षेत्र में रहकर विशेष रूप से पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्यों को करने हेतु भी निर्देशित किया गया। उनके द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये कि कोई भी महता प्राप्त व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे।