December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मंदिर में पुजारी की हत्या से मचा हड़कंप

मंगलौर क्षेत्र के नसीरपुर गांव के मंदिर के कमरे से साधु का शव मिलने से हड़कंप मच गया

हरिद्वार | हरिद्वार जनपद के मंगलौर क्षेत्र के नसीरपुर गांव के मंदिर के कमरे से साधु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली के नसीरपुर गांव में एक मंदिर के कमरे से साधु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की उम्र लगभग 60 साल बताई जा रही है। और जो कि पिछले 1 महीने से मंदिर में रह रहा था। शुक्रवार को कुछ ग्रामीण जब मंदिर पहुंचे तो उनको दुर्गंध आने से शक हुआ कमरे में साधु का शव पड़ा था। और उसमें से दुर्गंध आ रही थी। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

वहीं एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि मंगलौर नसीरपुर गांव में मंदिर में पुजारी की हत्या की गई है। जिसकी सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।