दबंगों ने युवती की जमकर की पिटाई, फाड़ डाले कपड़े
भगवानपुर | थाना भगवानपुर क्षेत्र के झिड़ियानग्रंट गाँव में खेत में चारा काटने गई युवती ने दबंगों पर उनके खेत पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसके विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना भगवानपुर में तहरीर दी है।
आपको बता दें कि थाना भगवानपुर क्षेत्र के झिड़ियानग्रान्ट गाँव की एक युवती ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वो अपने घर के पास अपने खेत में घास काट रही थी तभी गाँव के ही कुछ दबंग लोग ट्रैक्टर लेकर उनके खेत में आए और खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। युवती ने आरोप लगाया कि जब उसके द्वारा फसल पर ट्रैक्टर चलाने का विरोध किया गया तो दबंगो द्वारा उसके साथ मारपीट और बदतमीजी भी की गई जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे दबंग युवकों से बचाया।
युवती ने आरोप लगाया कि गाँव के ही दबंग लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जिसमें उनके साथ स्थानीय पटवारी और ग्राम प्रधान भी मिले हुए हैं। युवती ने बताया कि उसने भगवानपुर थाने में तहरीर दे दी है और दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की माँग की वहीं पुलिस द्वारा युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए चिट दी गई जिसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंची और अपना मेडिकल परीक्षण करवाया युवती को गंभीर चोटें आई हैं जिसको देखकर युवती ने भगवानपुर मैं दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।