October 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बहुचर्चित फिल्म 83 फंस गई विवादों में- निर्माताओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

रणवीर सिंह की बहुचर्चित फिल्म 83 फँसी विवादों में, निर्माताओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

 

मुंबई| बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 83 विवादों में फंस गई है। फिल्म 83 के मेकर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। इस फिल्म के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात के एक फाइनेंसर ने मुंबई के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

यह फिल्म आगामी 24 दिसम्बर को क्रिसमिस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली है। इस मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शमिल है, क्योंकि वे भी इस फिल्म के निर्माताओं में शुमार हैं। मामला आईपीसी की धारा 405, 406, 415, 418, 420 और 120बी के दर्ज तहत किया गया है।

शिकायत में आरोप है कि उन्होंने फिल्म में इन्वेस्टमेंट की बातचीत की थी। इस बातचीत में फिल्म में इन्वेस्टमेंट के बदले अच्छे रिटर्न का वादा किया था। जिसके चलते फाइनेंसर ने 16 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए थे, लेकिन अब मेकर्स इस बात से मुकर गए हैं।

फाइनेंसर के वकील रिजवान सिद्दीकी का कहना है कि, यह बात बिल्कुल सच है कि मेरे क्लाएंट ने फिल्म 83 के मेकर्स के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश की शिकायत दर्ज कराई है, क्योंकि मेरे क्लाएंट के पास लीगल एक्शन लेने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। हमने मेकर्स के साथ मिलकर बात को आपस में सॉल्व करने की कोशिश की थी, लेकिन किसी भी मेकर ने मेरे क्लाएंट की बात नहीं सुनी, इसीलिए हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

निर्माताओं के खिलाफ केस में प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदूरी ने कहा कि, तेलंगना हाईकोर्ट इस केस के शिकायतकर्ता को 83 फिल्म की रिलीज और इससे जुड़ी कमर्शियल एक्टिविटी को प्रभावित करने पर पहले ही रोक लगा चुकी है। इसके चलते मुंबई कोर्ट में हुआ केस तेलंगाना हाईकोर्ट के ऑर्डर की अवमानना है। इंदूरी ने आगे बताया कि, विब्री मीडिया और शिकायतकर्ता की कंपनी एनर्जी रिसोर्सेस के बीच तेलंगाना हाईकोर्ट में आर्बिट्रेशन एक्ट के तहत मामला चल रहा है। गौरतलब है कि 83 का निर्देशन कबीर खान ने किया है।

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर और एमी विर्क जैसे इस फिल्म में क्रिकेटरों की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

रणवीर सिंह फिल्म में टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के किरदार में हैं। यह फिल्म 1983 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर आधारित है। फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *