शिक्षा विभाग में तैनात टीचर की डिग्री निकली फर्जी कर दी सेवा समाप्त
पौड़ी: उत्तराखंड शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने रूद्रप्रयाग में तैनात एलटी शिक्षक की बीएड की फर्जी डिग्री पाये जाने पर संबंधित शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी है। एडी ने एसआईटी और विभागीय जांच के बाद इस मामले में एलटी शिक्षक की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये। संबंधित शिक्षक को विभाग की ओर से कई बार अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। लेकिन शिक्षक बीएड के अभिलेखों को लेकर कोई साक्ष्य नहीं पाया।इस बीच विभागीय जांच और शिक्षक को भी अपना पक्ष रखने का समय दिया गया। लेकिन शिक्षक बीएड डिग्री के ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाया।
वहीं साल 2021 में शिक्षा महानिदेशक की ओर से संबंधित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वैधानिक कार्रवाई के निर्देश भी जारी किये गये। इसके अलावा जून 2021 में मुख्य शिक्षा अधिकारी रूद्रप्रयाग ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ रूद्रप्रयाग थाने में एफआईआर दर्ज की। जबकि इस मामले में जुलाई 2022 को एलटी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। और अंतिम जांच बीईओ अगस्तमुनि रूद्रप्रयाग शिवलाल आर्य को सौंपी गई। इसके बाद विभागीय जांच फिर हुई और अगस्त 2022 में एलटी शिक्षक को एक अंतिम अवसर फिर दिया गया। लेकिन इस दौरान भी ऐसा कोई साक्ष्य पेश नहीं किया गया। जिससे बीएड की डिग्री को वैध करार दिया जाता। एडी माध्यमिक शिक्षा एमएस बिष्ट ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद एलटी शिक्षक गुलाब सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।