Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी की सड़कों का हाल बेहाल, भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध

मसूरी की सड़कों का हाल बेहाल, देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार हो रहे भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध, लोग परेशान |
मसूरी | मसूरी की सड़कों का हाल बेहाल, देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार हो रहे भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध, लोग परेशान
पहाडों की रानी मसूरी की सडकों का हाल बेहाल है मालरोड की सडक भी क्षतिग्रस्त हो रखी है जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार हो रहे भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है जिस कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम मार्ग पर आए मलबे और पत्थर को हटाया गया जिसके बाद यातायात को सुचारू किया गया।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मसूरी की ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त हो रखी है ।
उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत मसूरी में पेयजल की लाइनों के लिये सडको को खोदा जाना है ऐसे में फिलहाल सडकांे में पेच लगाकर ठीक किया जायेगा। वही गलोगी पावर हाउस के पास क्षतिग्रस्त पहाड का ट्रीटमेंट नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड के ट्रीटमेंट के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है वहीं संबंधित ठेकेदारों को पहाड़ के ट्रीटमेंट के लिए आमंत्रित किया जा रहा है जिससे कि जल्द से जल्द पहाड़ का ट्रीटमेंट हो सक।े बता दें कि पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा क्षतिग्रस्त पहाड़ का निरीक्षण किया गया था वहीं पहाड़ के ट्रीटमेंट के लिए चार करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई थी। मसूरी व्यापार मंडल महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि मसूरी की जयादातर सडको हा हाल बेहाल है जिससे लोगो को भारी परेशानी हो रही है। उन्होने कहा कि मसूरी र्प्यटक स्थल है जहा पर रोज देश विदेश के पर्यटक आते है परन्तु मसूरी की सड़कों को ठीक करने के लिए संबंधित विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे मसूरी के पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। उन्होने कहा कि कई बार नगर पालिका प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़कों को ठीक करने का आग्रह किया गया परन्तु कोई भी सुनने को तैयार नही है।