February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | जलती हुई चिताएं जब अचानक बहने लगीं नदी में

श्रीनगर गढ़वाल में  अलकनन्दा के किनारे अचानक पानी बढ़ने से अलकेश्वर घाट पर जलती हुई चिताएं नदी में बह गई।

पौड़ी / श्रीनगरश्रीनगर गढ़वाल में  अलकनन्दा नदी के किनारे अचानक पानी बढ़ने से अलकेश्वर घाट पर जलती हुई चिताएं नदी में बह गई।

दरअसल जीवीके अलकनन्दा जल विद्युत परियोजना से अचानक पानी छो़ड़े जाने से जलस्तर बढ़ गया , जिससे नदी किनारे जल रही दो चिताएं बह गई ,बिना किसी पूर्व सुचना के जलस्तर अचानक बढ़ने से लोगों में आक्रोश है |

लोगों का कहना है कि जब पानी छोड़ा जाता है तो पूर्व मे तेज़ धवनी मे हूटर/साईरन बजाना अनिवार्य है, जिस से नदी के आस पास या नदी किनारे के लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाये लेकिन बांध प्रबंधन ने बांध से बिना किसी सायरन के पानी छोड़ा दिया , जिस से वहा अंतिम संस्कार कर रहे लोगो के परिजनों कि अधजली चिताए पानी मे बह गयी जिस से लोगो मे आक्रोश है और लोग इस घटना से आहत भी है |