अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम, प्रधान ने लगाए गड़बड़ी के आरोप
भगवानपुर | भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में ज़मीन को लेकर काफी समय से कोर्ट में मामला चल रहा है। आज रुड़की की प्रशासनिक टीम मय फोर्स के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर गांव में पहुंची तथा ज़मीन पर हो रहे अवैध कब्जे को हटवाया।
वहीं ग्राम प्रधान ने गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि चकबंदी से पहले तालाब की ज़मीन का रकबा 4 बीघा था जबकि गांव के ही तीन लोगों ने चकबंदी अधिकारियों से मिलकर तालाब की ज़मीन के रकबे को चार बीघा के बजाय सवा बीघा करा दिया तथा शेष ज़मीन में अपना नाम दर्ज करा लिया।
उन्होंने बताया कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन इन लोगों ने प्रदेश की सरकार का दुरुपयोग करते हुए राजनीतिक दबाव बनाते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से ज़मीन को खाली कराने के आदेश कराये हैं।
वहीं अपर तहसीलदार रुड़की के एन पंत ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर एचएम लोग यहां पर आए हैं। कुछ लोगों द्वारा यहां पर अवैध कब्जा किया गया था उसको हटाया जा रहा है। मामला कोर्ट में विचराधीन होने के मामले में उन्होंने इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। उन्होंने बताया कि यदि ऐसा होता तो कोर्ट का कोई स्टे वगैरह जरूर होता लेकिन विरोध कर रहे लोगों के पास कोई भी स्टे नहीं है।
ग्रामीणों के मुताबिक कागज़ो में कुछ तो गड़बड़ है क्योंकि कुछ साल पहले जिस तालाब का रकबा चार बीघा था वो केवल सवा बीघा कैसे रह गया। ग्राम प्रधान का ये भी कहना है कि जिस ज़मीन को ये लोग अपनी बता रहे हैं वो सड़क में जा चुकी है तथा उसका मुआवजा भी ये लोग ले चुके है। लेकिन चकबंदी अधिकारियों से साज करके अब तालाब की ज़मीन में अपना नाम दर्ज करा लिया है। ग्रामीणों का अवैध कब्जा तो हटा दिया गया है लेकिन तालाब की भूमि कैसे पूरी होगी ये बड़ा सवाल है।