Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पांच साल में राज्य की जीएसडीपी दोगुना करने का लक्ष्य, मुख्यमंत्री धामी ने किया योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

1 min read

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के क्रम में सरकार का लक्ष्य प्रदेश की जीएसडीपी (ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट) को पांच वर्ष में दोगुना करने का है। उन्होंने रविवार को मुख्य सेवक सदन में आठ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में वर्ष 2025 तक बेस्ट प्रैक्टिस व नवाचार के रूप में क्या पहल हो सकती है, इसकी भी कार्य योजना बन रही है। राज्य में जीएसटी संग्रहण 23 प्रतिशत पहुंच गया है। साथ ही प्रतिवर्ष लिए जाने वाले ऋण की राशि में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्षभर धार्मिक पर्यटन का संचालन हो, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं।

श्रमिकों को वितरित किए टूल किट
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को टूल किट भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के उत्थान के लिए सरकार गंभीरता से कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री को सौंपा पांच करोड़ के लाभांश का चेक
कार्यक्रम के दौरान सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम और पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने मुख्यमंत्री को पिटकुल की ओर से पांच करोड़ के लाभांश का चेक भी सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगम की 2027 करोड़ की लागत वाली प्रीपेड मीटर योजना की शुरुआत भी की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विभिन्न उद्यमियों को सौर ऊर्जा परियोजनाओं के आवंटन पत्र के साथ ही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को भी आवंटन पत्र प्रदान किए।

इन प्रमुख योजनाओं का हुआ शिलान्यास
उत्तराखंड में एडवांस मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर व सर्विस प्रोवाइडर के कार्य (2027.11 करोड़)
देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की ऊपरिगामी विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का कार्य (977.03 करोड़)
उत्तराखंड इंटीग्रेटेड एंड रेजिलिएंट अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (162.90 करोड़)
उत्तराखंड इंटीग्रेटेड एंड रेजिलिएंट अर्बन डेवपलमेंट प्रोजेक्ट एडिशनल फाइनेंसिंग (2163.37 करोड़)
उत्तराखंड लिवेबिलिटी इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट-एडीबी (613.45)
नमामि गंगे कार्यक्रम में मुनिकी रेती, ढालवाला, नीलकंठ महादेव, जोंक-स्वर्गाश्रम में एसटीपी व नालों की टैपिंग का कार्य (94.06 करोड़)
देहरादून की सपेरा बस्ती में एसटीपी व नालों की टैपिंग के कार्य (78.99 करोड़)
सीवरेज नेटवर्क और ऋषिकेश में घरों में कनेक्शन व सीवेज पंप स्टेशन निर्माण (183.68 करोड़)
लोकार्पित की गई प्रमुख योजनाएं
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में काली नदी पर घटगाड़ नाले से टैक्सी स्टैंड तक तटबंध सुदृढ़ीकरण (91.83 करोड़)
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत देहरादून की रिस्पना व बिंदाल नदियों में आइएंडडी कार्य (67.39 करोड़)
ऋषिकेश देहात पंपिंग पेयजल योजना (65.55 करोड़)
जीवनगढ़ पंपिंग पेयजल योजना (60.56 करोड़)
नत्थनपुर पंपिंग पेयजल योजना (66.61 करोड़)
ढालीपुर जल विद्युत परियोजना का नवीनीकरण व आधुनिकीकरण (152.65 करोड़)