देहरादून: रिस्पना उफान पर, ये मंज़र हो सकता है खतरे की निशानी
बीते दिनों से प्रदेश में हो रही तेज़ बारिश के चलते राजधानी देहरादून में रिस्पना नदी ने रौद्र रूप ले लिया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मकानों के ऊपर खतरे की तलवार लटक रही है।
बीते दिनों से प्रदेश में हो रही तेज़ बारिश के चलते राजधानी देहरादून में रिस्पना नदी ने रौद्र रूप ले लिया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मकानों के ऊपर खतरे की तलवार लटक रही है।
इस बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर रहेंगे जिससे भूस्ख्लन का खतरा बढ़ जायेगा जिसके लिए लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने आने वाले दिनों पहाड़ी ओर मैदानी क्षेत्रों में मौसम में आने वाले बदलाव के बारे मे बताया।
विक्रम सिंह के मुताबिक कल से शुरू होने वाली मानसून की बारिश 4 जुलाई तक जारी रहेगी इस दौरान पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में बादल अथवा आंशिक बादल छाए रहेंगे व हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए गुरुवार को पौड़ी और नैनीताल में कहीं-कहीं भरी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी राज्य में कई जगह बादल छाये रहेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
शनिवार को उत्तराखंड में मौसम विभाग मैदानी जिलों में तूफान और पहाड़ी इलाकों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।