February 24, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सुराज सेवा दल ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का किया घेराव

सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का किया घेराव

हरिद्वार | सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचएरडीए) का घेराव किया गया। रमेश जोशी ने कहाँ कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण इस कदर भ्रष्टाचार में सलिप्त है कि पहले तो यह लोगों को नोटिस काट कर उनको डरा धमका कर पैसे वसूलते हैं। फिर पैसे लेकर उनको समझा देते हैं कि नक्शा पास कराने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम देख लेंगे, इसका जीता जागता उदाहरण कनखल शिवडेल स्कूल के पास स्वर्गीय श्री रसानंद जी महाराज वाली प्रॉपर्टी व आनंदमई पुरम का उदाहरण है।

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा किस प्रकार नक्शा पास कर दिया जाता है, आज से लगभग एक वर्ष पहले दिनांक 04 सितंबर 2020 को तेजेंद्र जीत कौर द्वारा हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण को शिकायती पत्र दिया गया लेकिन उसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि वहां पर दुकान व कुछ मकान बन भी गए। अभी लगभग एक महीने पहले फिर शिकायत दी गई लेकिन नोटिस का ड्रामा कर फिर फाइल दबा दी गई।

वही अगर कोई रिक्शा या ठेली चलाने वाला कोई गरीब आदमी हो तो उस पर तत्काल प्रभाव से आदेश कर उनके भवन ध्वस्त कर दिये जाते! यह भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है। मौके पर अधिकारियों और सुराज सेवा दल की बहस भी हुई इसके साथ साथ मैन गेट पर तालाबंदी भी की गई उसके बाद सीलिंग के आश्वासन के बाद सुराज सेवा दल के लोग में चुप्पी है।