November 11, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज: आंधी तूफान में शार्ट सर्किट से एक घर जला

तेज़ आयी आंधी-तूफान के चलते बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गयी और घर मे रखा घरेलू समान भी जलकर राख हो गया।

रिपोर्ट: चरन सिंह

ख़ास बात:

  • शार्ट सर्किट से गरीब का घर जलकर हुआ राख 
  • तेज़ आंधी-तूफ़ान से हुआ शॉर्ट सर्किट  
  • घर का सभी सामाँन जल कर हुआ ख़ाक
  • घर में कोई न होने से नहीं हुई जनहानि 

सितारगंज, ऊधमसिंहनगर: सितारगंज के किच्छा रोड पर कठगरी मोड़ पर कल उस समय एक ग़रीब मजदूर के घर का छप्पर जल गया जब वो घर पर नहीं था।

तेज़ आयी आंधी-तूफान के चलते बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गयी और घर मे रखा घरेलू समान भी जलकर राख हो गया। इस आग में  करामत शाह उर्फ पप्पू का हज़ारों का नुक्सान हो गया, जिसकी झोपडी एक ही रात में राख हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज हवाओं के चलते आयी आंधी से बिजली की तारों में हुए शार्ट सर्किट से अचानक उनके घर के छप्पर में आग लग गयी। हादसे के समय घर पर कोई नही था।