Home उत्तराखंड टॉप राज्य लोक सेवा आयोग सदस्य डा जेएमएस राणा को अध्यक्ष का दायित्व, अधिसूचना जारी

राज्य लोक सेवा आयोग सदस्य डा जेएमएस राणा को अध्यक्ष का दायित्व, अधिसूचना जारी

सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आयोग के सदस्य डा जेएमएस राणा को सौंपी है। आयोग के अध्यक्ष का पद बीती सात जून को डा राकेश कुमार के त्यागपत्र के कारण रिक्त हो गया था। डा राणा की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की अधिसूचना सोमवार को कार्मिक सचिव शैलेश बगोली ने जारी की। डा राणा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में पद के दायित्व संभालेंगे।
सेवानिवृत्त आइएएस डा राकेश कुमार ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीती पांच जून को मुख्य सचिव को अपना त्यागपत्र भेजा था। राज्यपाल ने बीती सात जून अपराह्न को उनका त्यागपत्र स्वीकार किया था। इसके बाद से यह पद रिक्त था। नए अध्यक्ष की नियुक्ति में समय लगना तय है।
आयोग को वर्तमान वार्षिक कैलेंडर के अनुसार कई भर्ती परीक्षाओं को कराना है। अध्यक्ष नहीं होने से इस कार्य में व्यवधान का अंदेशा है। साथ में सरकार नई भर्तियां करने की तैयारी में जुटी है। इन चुनौतियों को देखते हुए आयोग के सदस्य डा जेएमएस राणा की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को राज्यपाल ने स्वीकृति दी है।

 

You may also like