उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे… उम्मीद जगाते एसएसपी पौड़ी
कोरोना संक्रमण के इस दौर में आशावादी सोच को अपनाने की प्रेरणा देते एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुँवर।
पौड़ी: कोरोना संक्रमण के इस दौर में आशावादी सोच को अपनाने की प्रेरणा देते एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुँवर। ये गीत जितना सुरीला है, उतनी ही प्रेरणादायी है इसके पीछे की सोच जो हमें उम्मीद की किरण देने की कोशिश करती है।
कहाँ तक ये मन को अँधेरे छलेंगे,
उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे…
एक बार जरूर सुनिए। इस गीत के माध्यम से एसएसपी पौड़ी द्वारा लोगों के अंदर आशा और उम्मीद पैदा करने की कोशिश की गई है।