श्रीनगर पुलिस पर नाबालिग़ का मानसिक शोषण करने का आरोप
पौड़ी: पौड़ी के श्रीनगर में हुई चोरी का खुलासा करने में नाकाम कोतवाली श्रीनगर पुलिस पर नाबालिग़ पर दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। नाबालिग़ के परिजनों ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर एसएसपी पौड़ी से मिलकर इस संबंध में शिकायत की है।
नाबालिग़ शेखर रावत का आरोप है कि पुलिस पूछताछ के नाम पर उसे रोज घंटों थाने में बैठा रही है। शेखर रावत ने बताया कि उसे व उसके दो साथियों को पूछताछ के नाम पर लगातार कोतवाली बुलाया जा रहा है। बीते एक दिन पूर्व कोतवाली में उन्हें मुर्गा बनाने के साथ ही पीटा भी गया।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 668 लोगों में कोरोना पुष्टि के साथ आंकड़ा 24629
शेखर ने पुलिस पर पेपर देने से भी रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि 6 सितंबर को उसकी जेईई-मेन्स की प्रवेश परीक्षा थी जिसके लिए उसे देहरादून जाना था। लेकिन पुलिस ने उसे देहरादून जाने से रोक दिया। शेखर ने बताया कि एक दरोगा ने उसे रोज़ थाने में हाजरी देने की हिदायत भी दी है और कहा है कि वो कहीं भी जा नहीं सकता है।
पीड़ित नाबालिग़ व अन्य एक किशोर अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहीं एसएसपी पी रेणुका देवी से जब हमारी फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है और इस बाबत जानकारी जुटाई जा रही है।