रिटायर्ड आईएएस पर अश्लील चैट के आरोप; सोना उनियाल ने की पुलिस से शिकायत
सोना उनियाल ने रिटायर्ड अधिकारी अजय जोशी पर अपनी फेसबुक आईडी द्वारा अश्लील चैट करने आरोप लगाया है। सोना उनियाल ने इस चैट के स्क्रीनशॉट्स अपनी फेसबुक वाल पर भी शेयर किये हैं।
ख़ास बात:
- रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर लगे आरोप
- गायिका सोना उनियाल ने की शिकायत
- फेसबुक आईडी द्वारा अश्लील चैट करने के आरोप
- सोना उनियाल ने शेयर किये भद्दी चैट के स्क्रीनशॉट्स
देहरादून: उत्तराखण्ड से एक बेहद सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जहाँ प्रदेश की गायिका सोना उनियाल ने एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की पुलिस महानिदेशक से शिकायत की है। सोना उनियाल ने रिटायर्ड अधिकारी अजय जोशी पर अपनी फेसबुक आईडी द्वारा अश्लील चैट करने आरोप लगाया है। सोना उनियाल ने इस चैट के स्क्रीनशॉट्स अपनी फेसबुक वाल पर भी शेयर किये हैं।
इस सन्दर्भ में डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मेल द्वारा ये शिकायत प्राप्त हुई है और अब इस मामले में किसी महिला अधिकारी द्वारा जांच करायी जाएगी।