महाकुंभ ’21 | आज सोमवती अमावस्या का पवित्र शाही स्नान, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
हरिद्वार । हरिद्वार महाकुंभ-2021 में सोमवार को सोमवती अमावस्या के पवित्र शाही स्नान में श्रद्धालुओं की भीड़ और अखाड़ों के शाही स्नान के लिए जिला एवं मेला पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हर की पैड़ी जीरो जोन रहेगा और ब्रह्मकुंड अखाड़ों के ब्रह्मकुंड संतों के स्नान के लिए आरक्षित होगा। वहीं, शाही स्नान से पहले ही लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच गए हैं।
हर की पैड़ी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। स्नाइपर निगरानी करेंगे और बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड की टीमें अलर्ट रहेंगी। सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संत स्नान के लिए पहुंचेंगे। मेला प्रशासन ने बारी-बारी से अखाड़ों के स्नान का रूट और समय चार्ट जारी कर दिया है। श्रद्धालु हरकी पैड़ी छोड़कर बाकी घाटों पर स्नान करेंगे।
महाकुंभ ’21 | गहराते कोरोना संकट के बीच संत भी संक्रमित
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि समेत कई संतों के कोरोना संक्रमित होने से सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर कोविड का साया है। मेला पुलिस-प्रशासन ने स्नान की तैयारियां पूरी कर हरकी पैड़ी क्षेत्र को श्रद्धालुओं के लिए सील कर दिया है। हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में अखाड़ों के संत क्रमवार शाही स्नान करेंगे। जूना के साथ अग्नि और आह्वान अखाड़ों के संत स्नान करेंगे।
किन्नर अखाड़ा भी जूना के साथ ही चौथे नंबर पर स्नान करेगा। जबकि बैरागियों की तीनों अणियों निर्माणी, दिगंबर और निर्मोही के संत भी एक साथ स्नान करेंगे। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि स्नान पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। फोर्स से लेकर स्नाइपरों की ड्यूटी लगा दी गई है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]