Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

श्री राम मंदिर निर्माण को चली फलस्वाड़ी व देवल की पवित्र मिट्टी

1 min read
गौरतलब है कि फलस्वाड़ी में ही माता सीता धरती में समाई थीं जबकि देवल में माता सीता को विदा करने के बाद लक्ष्मण ने विश्राम किया था। दोनों पौराणिक मंदिरों से ली गई मिट्टी को विहिप कार्यकर्ता अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिये भेजेंगे।

 

पौड़ी: अगस्त में श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन से पहले विश्व हिंदू परिषद और रामभक्तों ने पौड़ी जनपद के फलस्वाड़ी स्थित सीता माता के भू-समाधिस्थल सीतामाता मंदिर और देवल स्थित लक्ष्मण मंदिर परिसर से पूजा अर्चना के बाद पवित्र मिट्टी को लिया है।

गौरतलब है कि फलस्वाड़ी में ही माता सीता धरती में समाई थीं जबकि देवल में माता सीता को विदा करने के बाद लक्ष्मण ने विश्राम किया था। दोनों पौराणिक मंदिरों से ली गई मिट्टी को विहिप कार्यकर्ता अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिये भेजेंगे।

ये भी पढ़ें: श्रीराम मंदिर निर्माण | भूमि पूजन हेतु जा रहा हर की पौड़ी से गंगाजल

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आंदोलन के दौरान जेल की यातना तक झेल चुके लोगों में मंदिर निर्माण को लेकर ज़बरदस्त उत्साह है। उनका कहना है कि कोरोनाकाल की मजबूरी के चलते अयोध्या में मंदिर निर्माण के भूमि-पूजन के ऐतिहासिक अवसर पर पहुंच नहीं पा रहे हैं जिस कारण निराशा ज़रूर है लेकिन इस बात की खुशी भी है कि लम्बे समय बाद मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए जायेगा गंगाजल व देवभूमि के सिद्धपीठों से मिट्टी