Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हिमाचल प्रदेश | चोटियों पर हिमपात, मैदानों में बरसे बादल

1 min read
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 से 29 मार्च तक प्रदेश में धूप खिली रहने का पूर्वानुमान जताया है।
  •   अटल टनल रोहतांग को सैलानियों के लिए बंद

शिमला | हिमाचल प्रदेश में दूसरे दिन बर्फबारी और बारिश का दौर रहा। लाहौल स्पीति, रोहतांग, धौलाधार सहित भरमौर की चोटियों पर बर्फबारी हुई। शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में झमाझम बादल बरसे। बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया।

25 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। मंगलवार सुबह लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। त्रियूंड और आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुई। तूफान से जिला चंबा के रूड़ेगा प्राथमिक पाठशाला की रसोई घर की छत, प्राथमिक पाठशाला जुंगरा भवन की छत, प्राइमरी स्कूल जुंगराहर के भवन की छत और ग्राम पंचायत झुलाडा में एक मकान की छत उड़ गई।

किन्नौर जिले में भी कई जगह बर्फबारी हुई। होली पर इस बार बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 से 29 मार्च तक प्रदेश में धूप खिली रहने का पूर्वानुमान जताया है। उपायुक्त कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू में 2 दिनों से बारिश-बर्फबारी का दौर चल रहा है। रोहतांग दर्रा,जलोड़ी दर्रा,अटल टनल रोहतांग सॉऊथ पोर्टल में ताजा बर्फबारी हुई। जलोड़ी दर्रा ताजा बर्फबारी होने से आवाजाही बंद है और नेशनल हाइर्वे अथॉरिटी को सड़क बहाली के निर्देश दिए है। अटल टनल से 4 वाई 4 वाहनों को यातायात की अनुमति है, लेकिन पर्यटको के साधारण वाहनों नहीं भेजा जा रहा है। जब तक बीआरओ सड़क बहाल कर क्लीरेंस नहीं मिलती है, तब तक साधारण पर्यटक वाहनों के नहीं जा सकता है।