सितारगंज: टुकटुक चालकों को रखना होगा सवारी का पूरा ब्यौरा
सितारगंज, ऊधमसिंहनगर: सितारगंज कोतवाली में विभिन्न बैठकों में कोरोना वारियर्स, व्यापारियों, फड़ ठेली व्यवसायियों तथा टुकटुक चालकों को बुलाकर सी०ओ० सितारगंज द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए है।
सी०ओ० सितारगंज ने बताया कि क्वारनटीन होने वालों के घर मे नोटिस चस्पा किये जा रहे है और उनके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
इसके साथ ही सभी व्यापारियों से कहा गया कि वे अपनी दुकानों के आगे फड़ ठेली आदि न लगने दे नहीं तो ठेली वाले के साथ-साथ व्यवसायी के विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
टुकटुक चालको को निर्देश दिए गए कि वे अपने साथ एक रजिस्टर रखे जिसमे बैठने वाली सवारी की पूरी जानकारी अंकित करें। सवारी का नाम, पता, कहाँ से सवारी उठायी, कहाँ छोड़ी तथा उसका मोबाइल नंबर आदि रजिस्टर में लिखना आवश्यक होगा।