Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज: बिना मास्क, तंबाकू बेचने, कूड़ा फैलाने वालों की शामत

सितारगंज में बिना मास्क के घूमने पर, तम्बाकू बेचने पर और कूड़ा करकट रोड पर फेंकने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नगर पालिका, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज चालान किये।

रिपोर्ट: चरन सिंह

ख़ास बात:

  • नगर पालिका, राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम ने किये चालान
  • बिना मास्क के घूमने पर चालान 
  • तम्बाकू बेचने पर हुए चालान
  • कूड़ा-करकट रोड पर फेंकने पर किये चालान

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: सितारगंज में बिना मास्क के घूमने पर, तम्बाकू बेचने पर और कूड़ा करकट रोड पर फेंकने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नगर पालिका, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज चालान किये।

सूचना के मुताबिक़ ये चालान तीन कूड़ा फैलाने वालों के ख़िलाफ़, एक तंबाकू बेचने वाले पर तथा छह मास्क के बिना शहर में घूमने वालों के ख़िलाफ़ किये गए। इस कार्यवाही में ₹2600 का राजस्व वसूला गया।

वहीं नगरपालिका सितारगंज ई०ओ० सरिता राणा ने लॉक डाउन के दौरान बहुत ज़रूरी काम से ही निकलने पर ज़ोर दिया और कहा कि घर से बाहर बिना मास्क के न निकलें। उन्होंनेइस बात पर भी ज़ोर दिया कि तंबाकू का सेवन ना करें और ना ही दुकानों में बेचे तथा जो भी दुकानों में कूड़ा कचरा इकट्ठा होता है पालिका की गाड़ी में ही डालें अगर रोड पर फेंका तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *