December 15, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

श्रीनगर | बूचड़खाने की टेण्डर प्रक्रिया में लगे भ्रष्टाचार के आरोप

नगर पालिका के कर्मचारियों पर टेण्डर खोले जाने के एवज में रिश्वत की माँग किये जाने का भी आरोप लगा ।

पौड़ी /श्रीनगर |  पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में बूचड़खाने के टेण्डर प्रक्रिया में समिति ने भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए है,इस संबंध में शिकायत कर्ताओ ने जिलाधिकारी पौड़ी को भी ज्ञापन देकर इसमें जांच की माँग की है, शिकायतकर्ताओं ने नगर पालिका के कर्मचारियों पर टेण्डर खोले जाने के एवज में रिश्वत की माँग किये जाने का भी आरोप लगाया । वही जिलाधिकारी पौड़ी ने मामले की जाँच करने की बात कही है |

46 सब इंस्पेक्टर्स पहाड़ से मैदान उतरे, 62 को मैदान से पहाड़ चढ़ाया

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]