November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Shri Krishna Janmabhoomi: केस की सुनवाई के लिए कोर्ट तैयार

अदालत ने श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की 13.37 एकड़ जमीन के एक हिस्से पर बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है।
Shri Krishna Janmabhoomi: केस की सुनवाई के लिए कोर्ट तैयार

मथुरा । ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग के बाद अब मथुरा का मामला टूल पकड़ता नज़र आ रहा है। मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में सिविल कोर्ट ने याचिका स्वीकार की है। कोर्ट ने इस विवाद में वकील हरिशंकर जैन, विष्णु जैन और रंजान अग्निहोत्री के वाद पर अपना फैसला सुनाया।

‘चारधाम अव्यवस्थाएं सरकार की लापरवाही, विश्व में उत्तराखण्ड की छवि हो रही धूमिल’

मथुरा की अदालत ने श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की 13.37 एकड़ जमीन के एक हिस्से पर बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है। यह मुकदमा हिंदू संगठनों द्वारा कटरा केशव देव मंदिर से 17वीं शताब्दी की शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग में से एक है, जिसमें दावा किया गया है कि मस्जिद भगवान कृष्ण के मथुरा की अदालत ने श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की 13.37 एकड़ जमीन के एक हिस्से पर बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है।जन्मस्थान पर बनी है।

TOP STORY | आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कर्नल कोठियाल ने AAP से दिया इस्तीफा

कटरा केशव देव मंदिर के 13.37 एकड़ के परिसर के भीतर मस्जिद को हटाने की मांग कर अलग-अलग हिंदू समूहों की ओर से पहले मथुरा की अदालतों में 10 अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई थीं। जिनके बारे में उनका दावा है कि मस्जिद को कृष्ण के जन्मस्थान पर बनाया गया है।

Cannes 2022 | छह भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग, दीपिका ने साड़ी में बिखेरा जलवा

मथुरा कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि अधिकांश हिंदू समुदाय का मानना है, कि भगवान कृष्ण का जन्म उसी स्थान पर हुआ था जहां मस्जिद है।