November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

फ्लाइंग एडवेंचर के ज़रिये बीज बम वर्षा अभियान – पढ़ें फायदे

पौड़ी जिले में पैराग्लाइडिंग और पैरामोटरिंग जैसे साहसिक खेलों के जरिये अब जंगल और इसके आस-पास के बंजर पड़े क्षेत्रों मेे बीज बम वर्षा अभियान को चलाकर फलदार वृक्षों और सब्जियों को उगाया जायेगा।

 

पौड़ी: पौड़ी जिले में पैराग्लाइडिंग और पैरामोटरिंग जैसे साहसिक खेलों के जरिये अब जंगल और इसके आस-पास के बंजर पड़े क्षेत्रों मेे बीज बम वर्षा अभियान को चलाकर फलदार वृक्षों और सब्जियों को उगाया जायेगा। इस अभियान के लिये फ्लाइंग एडवेंचर को बीज गिराने का जरिया बनाया गया है।

हिमालयन ऐरो स्पोर्टस ऐसोसियेशन और जिला प्रशासन मिलकर इस पहल को जल्द ही सतपुली क्षेत्र में शुरू करने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि जो भी पैराग्लाडर पैरागलाइडिंग और पैरामोटरिंग के लिये सतपुली पहुंचेंगे उन के ज़रिये फलदार और सब्जियों के बीजों को जंगल और उन क्षेत्रों में पहुंचाया जायेगा जहां जाने का कोई रास्ता नहीं है।

ऐसे क्षेत्रों में इन बीजों को गिराया जायेगा जिससे फलाहारी जंगली जानवरों को भविष्य में जंगल और इसके आस पास ही भरपूर आहार मिल सकेगा और वे मानवीय बस्तियों का रुख नहीं करेंगे। ऐसा करने से न सिर्फ मानव-वन्य जीव संर्घष में कमी आयेगी, बल्कि अब तक फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले बंदर व अन्य फलाहारी जानवर जंगलों में पूर्ण आहार मिलने पर अपना जीवन जंगलों में ही बसर करेंगे। इसके साथ ही कई बेजुबान जानवर जो सड़कों और मुख्य मार्गों पर खाने की खोज में आ कर अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं, उस में भी राहत होगी।

सड़कों की बजाय जंगल में ही इन जीवों को फलदार वृक्षों के फल देने पर पूर्ण आहार मिलेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस योजना को जिले में शुरू किया जायेगा। सतपुली क्षेत्र में पैराग्लाडिंग और पैरामोटरिंग की शुरूआत होने के बाद इस अभियान को जिले में शुरू किया जायेगा।