Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: पुलिस ने पकड़ी 14 लाख रुपये की नशे की खेप

बरामद हुई सामग्री में डेढ़ किलो चरस और एक हजार पुड़िया स्मैक शामिल थे जिसकी कीमत बाजार में 14 लाख रुपये आंकी जा रही है।

 

पौड़ी: जनपद में लगातार बढ़ते नशे के ग्राफ को देखते हुए एसएसपी पौड़ी के निर्देश के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। एसएसपी पौड़ी के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम के लिए जिले की सभी थाना चौकियों में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत आज कोटद्वार थाना टीम को सूचना मिली कि एनडीपीएस से संबंधित माल की बहुत बड़ी खेप कोटद्वार में बरेली व अन्य स्थानों से आ रही है। सूचना पर सीआईयू ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चैकिंग अभियान चलाया। वाहन चैकिंग के दौरान आर्मी केंटीन के पास पुलिस को देखकर एक बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने बाइक सवार दोनों अभियुक्तों की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में चरस व स्मैक बरामद हुआ।

बरामद हुई सामग्री में डेढ़ किलो चरस और एक हजार पुड़िया स्मैक शामिल थे जिसकी कीमत बाजार में 14 लाख रुपये आंकी जा रही है। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका ने बताया कि सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे नशे की बड़ी खेप बरामद की गई है। इसके साथ ही इस माह अब तक अन्य 7 अभियुक्तों को भी नशे की सामान के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।