November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गाइडलाइन के आधार पर स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला

उत्तराखंड सरकार द्वारा अभी सिर्फ कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के लिए अनुमति दी गई है।

 

रिपोर्ट: अर्चना धींगरा

हरिद्वार | रोशनाबाद स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अनुमान प्रसाद विश्वकर्मा ने सरकार के द्वारा निर्देशित की गई गाइडलाइन और स्कूल कॉलेज खोले जाने के विषय में कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है वह बहुत सोच समझ कर लिया है।

शिक्षाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा अभी सिर्फ कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के लिए अनुमति दी गई है। उसमें भी क्लासेस को शिफ्टों में चलाने की तैयारी है। कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए एक क्लास में सीमित बच्चों को ही पढ़ने की इजाजत दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि रोल नंबर की संख्या के हिसाब से बच्चों को दो या तीन शिफ्टों में विभाजित कर बच्चों की शिक्षा को सुचारू करने की प्रक्रिया के साथ स्कूल खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी निर्देशित किया जाएगा कि कोविड -19 को देखते हुए स्कूल में व्यवस्था को अनिवार्य रूप से करना होगा। उन्होंने कहा कि हम नियमों के साथ बच्चों और पेरेंट्स के साथ मिलकर चले तो बच्चों को शिक्षा का अभाव नहीं होगा।