हरिद्वार: हर की पैड़ी पर हुए हादसे से संत दुखी
हरिद्वार: करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केंद्र हरिद्वार में हर की पैड़ी पर कल देर रात एक बड़ी दीवार गिरने से हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हर की पैड़ी की ये दीवार आकाशीय बिजली गिरने से टूटी है। दीवार गिरने से हर की पैड़ी के ब्रह्म कुंड घाट पर चारों तरफ मलबा फैल गया।
आस्था के पवित्र केंद्र पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और साधु-संतों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और हर की पैड़ी का नज़ारा देख कर दंग रह गए। हर की पैड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर जाने से साधु-संतों में दुख व्याप्त है।
ये पढ़ें: हरिद्वार में हुआ हादसा, हर की पैड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली
अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि हर की पैड़ी देश की धरोहर है और इसका संरक्षण करना हम सब का दायित्व है। सरकार को योजनाबद्ध ढंग से हर की पैड़ी की मरम्मत करनी चाहिए।
वहीं अन्य संतो का कहना है कि प्रशासन के द्वारा अनियोजित ढंग से हरिद्वार में कई कार्य किये जा रहे हैं। ये आने वाले समय में खतरे का कारण बन सकता है। अगले वर्ष हरिद्वार में कुंभ मेला होना है इसके लिए पूरे हर की पैड़ी क्षेत्र का सर्वे कर मरम्मत कार्य किये जाने चाहिए।