Newz Studio

ख़बर उत्तराखंड की

सोशल डिस्टेंस के साथ भक्तों ने की साईं बाबा के स्थापना दिवस की पूजा-अर्चना

1 min read
कोरोना काल में  लोगों ने सामजिक दूरी के साथ समन्वय बैठते हुए अपने कामों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

 

रिपोर्ट: अर्चना

हरिद्वार: जैसे-जैसे कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे लोग इसके अनुरूप ही जीवनशैली में ढलते भी जा रहे हैं। इसी के चलते कोरोना काल में  लोगों ने सामजिक दूरी के साथ समन्वय बैठते हुए अपने कामों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। हरिद्वार के एक मंदिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंस के साथ साईं बाबा के स्थापना दिवस पर पूजा अर्चना की।

मौके पर पहुंचे राजीव बंसल ने बताया कि कोरोना के समय में सोशल डिस्टेंस, मास्क और सैनिटाईज़ेशन अति आवश्यक है। आज के दौर में ये जीवन का एक मूल अंग बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना के लिए कोई वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हमें सावधानीपूर्वक ऐसे ही जीवन जीना पड़ेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान साईं बाबा लोगों के दुख हरते हैं और हम साईं बाबा से आज यह कामना करने आए हैं कि अपने समय में जिस तरह उन्होंने महामारी से लोगों को बचाया था उसी तरह कलयुग में व्याप्त कोरोना महामारी से भी लोगों को बचाएं और हमें पूरी आस्था है कि साईं बाबा अपने भक्तों पर दयादृष्टि अवश्य बनाए रखेंगे।