Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | फ्लाईओवर निर्माण में सुरक्षा मानकों को नज़रंदाज़ करते मजदूर

1 min read
एनएच-58 पर कई फ्लाईओवर निर्माण में सुरक्षा मानकों को ताक पर रख काम करते मजदूर, दुर्घटना को दे रहे न्यौता ।

 

हरिद्वार | नेशनल हाईवे और बड़े सरकारी निर्माण करने वाली एजेंसियां हादसों से भी सबक नहीं ले रही हैं। बीते सप्ताह ऋषिकेश के गूलर में हुए पुल हादसे को नजरअंदाज करते हुए नेशनल हाईवे 58 पर लापरवाही से निर्माण कार्य जारी है।

एनएच-58 के निर्माण में कई फ्लाईओवर तैयार किए जा रहे हैं जिनमें मजदूर किसी तरह के सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बहुत ज्यादा है।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह ऋषिकेश के गूलर में एक निर्माणाधीन पुल गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद जांच में सामने आया कि निर्माण एजेंसियों के द्वारा मजदूरों के लिए सुरक्षा मानकों के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे।

अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र का कहना है कि एनएचएआई के अधिकारियों को निर्माण कार्यों के दौरान सभी तरह के सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। अगर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है तो मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]