December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून में काली मंदिर पर पथराव करने का आरोपित सद्दाम गिरफ्तार, मेहूंवाला से पुलिस ने आरोपी को दबोचा

देहरादून के हर्रावाला में स्थित काली मंदिर के द्वार पर पेशाब व पथराव करने के आरोपित मुस्लिम युवक सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के संबंध में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है। उसका सेलाकुई मानसिक चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। आरोपित के स्वजन भी उसे घर में बंद करके रखते हैं। सोमवार को वह मौका पाकर मेहूंवाला स्थित घर से निकल गया और हर्रावाला पहुंच गया। आरोपित ने देर रात मंदिर के सामने पहुंचकर उसे अपवित्र कर दिया।
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि डोईवाला कोतवाली में बुधवार को जनप्रतिनिधि विनोद कुमार ने शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। इस दौरान घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने से भी पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई। पुलिस ने बुधवार दोपहर आरोपित की पहचान कर मेहूंवाला स्थित घर से सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया।