Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आज राजस्थान जाएंगे मुख्यमंत्री धामी, चंडीगढ़ जाने का भी है प्लान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजस्थान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को राजस्थान जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार सुबह नई दिल्ली से रवाना होकर 11:30 बजे जयपुर (राजस्थान) के रामनिवास बाग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। समारोह के बाद वह चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे, जहां वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह देहरादून वापसी करेंगे।

पहली बार विधायक चुने गए हैं भजनलाल
बता दें, राजस्थान में हो रहे इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अमित शाह और भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल रहेंगे। राजस्थान नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने जयपुर की सांगानेर सीट से जीत दर्ज की हैं। भाजपा ने उन्हें टिकट देने के लिए वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काटा था। भजनलाल शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से हराया था।