December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सांकेतिक लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

जनपद के 3268 वाहन चालकों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि वितरित की गई

पौड़ी | कोविड-19 के कारण प्रभावित सार्वजनिक सेवायनो के चालकों, परिचालकों व क्लीनर्स को आज जिला मुख्यालय पौड़ी में आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के तहत जनपद के 14 सांकेतिक लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंड ने बताया कि जिले के असंगठित क्षेत्र के लोगों को राज्य सरकार द्वारा यह सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद के 3268 वाहन चालकों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जनपद में 65 लाख 36 हजार की धनराशि इस दौरान डीबीटी के माध्यम से वितरित कर दी गई है।

जिला अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से हुई क्षति से उभारने के लिए चालकों को राज्य सरकार द्वारा आगामी 6 माह तक दो-दो हजार रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। इसके साथ ही जो वाहन चालक पंजीकृत होने से वंचित रह गए हो वे भी परिवहन विभाग के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आर्थिक सहायता से व चार धाम यात्रा खुलने से वाहन चालक व वाहन स्वामियों को मदद मिलेगी। इसके साथ ही उनके द्वारा चार धाम यात्रा में जाने वाले वाहन संचालकों से कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करने व यात्रियों से करवाने की अपील भी इस दौरान की गई।