डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे टूटा
मुंबई । देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से अर्थव्यवस्था को नुकसान की आशंका के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 52 पैसे टूटकर 74.87 के स्तर पर आ गया। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.80 पर खुली और फिर आगे गिरकर 74.87 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 74.35 पर बंद हुआ था। इस बीच ज्यादातर एशियाई मुद्राओं में भी कमजोरी का रुख था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 91.64 पर पहुंच गया।
एशियाई बाजारों में मजबूत कारोबार
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]