Home टॉप केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों को लिखा पत्र

केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों को लिखा पत्र

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने अपने सभी केंद्रीय मंत्रियों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को पत्र लिखकर कहा कि वे अपने अस्पतालों के बिस्तरों को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कोविड-19 प्रबंधन को दें।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, समर्पित अस्पताल वार्ड या ब्लॉक को ऑक्सीजन युक्त बिस्तर, आईसीयू बिस्तर, वेंटिलेटर और विशेष सीसीयू, प्रयोगशालाओं और किचन से लैस किया जाएगा, जिसमें समर्पित स्वास्थ्यकर्मी काम करेंगे।

इन अस्पतालों या ब्लॉकों में अलग से प्रवेश या निकासी होगी। इसमें संक्रमित मरीजों का ही इलाज होगा। केंद्र सरकार ने यह कदम तब उठाया है, जब ऐसी रिपोर्टें आ रही थीं कि कुछ राज्यों में मरीजों को बिस्तर नहीं मिल पा रहे हैं।

ए‎शियाई बाजारों में मजबूत कारोबार

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

You may also like

Leave a Comment