होली के चलते ट्रेनों में अभी से मारामारी शुरू

देहरादून: अगर आप भी होली के त्योहार पर ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। होली की छुट्टियों को लेकर ट्रेनों में अभी से मारामारी शुरू हो गई है। ख़ासकर बिहार, लखनऊ, मुरादाबाद की ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं और विभिन्न श्रेणियों में काफी लम्बी वेटिंग चल रही हैं। होली के एक दिन पहले तक दिल्ली रूट की ट्रेनों में ही चंद सीटें बची हुई हैं।
रिजर्वेशन पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि कुछ खास रूट पर समस्या ज्यादा है। दरअसल जनता एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस के मार्च के अंतिम सप्ताह तक कैंसिल रहने के कारण से यह समस्या बढ़ी है। इसके चलते दूसरी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों में सीट फुल हो रखी है, हालांकि ट्रेनों में कोच बढ़ाने की भी बात की गई है, ताकि लोगों को ज़्यादा दिक़्कतें ना हों।