हरिद्वार जिला पंचायत की बोर्ड बैठक रही हंगामेदार
हरिद्वार | जिला पंचायत की बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली और खड़ंजा कुतुबपुर सीट से सदस्य बिजेन्द्र चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मामला शांत ही हुआ था कि इसी बीच राव आफाक अली ने अध्यक्ष सुभाष वर्मा और बिजेंद्र सिंह की सदस्यता को लेकर सवाल कर दिए और बैठक में फिर से हंगामा हो गया।
हादसा | सिलेंडर फटने से दुकान ढही, दर्जनों घायल
हरिद्वार जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से गन्ने का भाव, कुम्भ के बजट से सड़क निर्माण समेत पाँच प्रस्ताव पास हुए लेकिन इसी बीच जिला पंचायत सदस्य बिजेन्द्र चौधरी ने आरोप लगाया कि राव आफाक अली अध्यक्ष पद का दुरूपयोग कर रहे हैं, वो देहरादून जाकर खुद को हरिद्वार जिला पंचायत का अध्यक्ष वाला विजिटिंग कार्ड देकर आते है। इसको लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
हरिद्वार में पांच नए निकायों की घोषणा, कौशिक ने बताया बड़ा कदम
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और अन्य सदस्यों ने मामले को जैसे-तैसे शांत किया ही था कि राव आफाक ने बिजेंद्र चौधरी के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा की सदस्यता को लेकर टिप्पणी कर दी। उनकी इस टिप्पणी से अध्यक्ष सुभाष वर्मा समेत बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने भी राव आफाक की भाषा को अशोभनीय बताया।
पौड़ी | शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप
सुभाष वर्मा और विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि बोर्ड बैठक में राव आफाक अली द्वारा जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है वो गलत है और राव आफाक अली अध्यक्ष नही है फिर भी वो अध्यक्ष बता रहे हैं तो ये अपराध की श्रेणी में आता है।
हरिद्वार | धूल-मिट्टी पर ज़िलाधिकारी का रुख़ सख्त, पीसीबी को दी ज़िम्मेदारी
वहीं राव आफाक अली ने अपनी सफाई में कहा कि वो संविधान को मानने वाले हैं और पूर्व में हरिद्वार जिला पंचायत के अध्यक्ष थे और वर्तमान में उपाध्यक्ष है। देहरादून में जो उन्होनें विजिटिंग कार्ड दिया था वो तब का है जब वो अध्यक्ष थे। लेकिन जिला पंचायत सदस्य बिजेंद्र चौधरी पहले भी उन्हें हटाने की साजिश रच चुके है और अब फिर से झूठे आरोप लगाकर उन्हें हटाने की कोशिश कर रहे है।