Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप

1 min read
पौड़ी, खिरसू, पाबौ और कोट ब्लॉक के शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिक्षा विभाग की नींद उड़ गई।

 

पौड़ी | पौड़ी में 80 सरकारी शिक्षकों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षा विभाग ने अब चार ब्लॉकों के 80 शिक्षकों की ट्रेवल हिस्ट्री निकालनी शुरू कर दी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन शिक्षकों पर पूरी जानकारी ली जाए कि इन्होंने किन कक्षाओं में पठन-पाठन किया है व किन शिक्षकों, छात्रों व लोगों के संपर्क में आये हैं।

हादसा | सिलेंडर फटने से दुकान ढही, दर्जनों घायल

वहीं कोरोना से ग्रस्त 80 शिक्षक अब 14 दिनों तक आईसोलेट रहेंगे। जिन स्कूलों से ये शिक्षक जुड़े हुए हैं, इन सभी स्कूलों के अन्य शिक्षकों को भी कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो पर दी कुँवर प्रणव सफाई

बताते चलें कि विकास खंड पौड़ी, खिरसू, पाबौ और कोट ब्लॉक के सरकारी स्कूलों के ये शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आये जिसके बाद शिक्षा विभाग की नींद उड़ गई। जानकारी के मुताबिक खिर्सू में 19, पौड़ी ब्लॉक में 24, कोट ब्लॉक में 20 तथा पाबौ में 20 विद्यालयों के शिक्षकों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिस पर इन तमाम स्कूलों को 5 दिनों के बन्द कर दिया गया है।

पौड़ी | सीएम के ससुराल जाने वाली सड़क डेढ़ साल से ख़स्ताहाल

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बीच अगर किसी छात्र की तबीयत बिगड़ती है तो उसे भी कोरोना जांच की सलाह दी गई है।