September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की: अब प्री-मैच्योर बच्चों व न्यूरो-सर्जरी के मरीजों के लिए सुविधा

रुड़की शहर के नामी हॉस्पिटल विनय विशाल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में सिंगापुर से आए बाल रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं जिसे क्षेत्रवासियों के लिए एक सौगात माना जा रहा है।

रिपोर्ट: शालू

रुड़की: रुड़की शहरवासियों को नवजात शिशुओं, समय से पहले होने वाले बच्चों व न्यूरो से संबंधित समस्याओं के लिए अब दिल्ली या देहरादून जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रुड़की में ही इन सभी समस्याओं के लिए एक ही छत के नीचे अब डॉक्टर मौजूद मिलेंगे।

आपको बता दें कि रुड़की शहर के नामी हॉस्पिटल विनय विशाल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में सिंगापुर से आए बाल रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं जिसे क्षेत्रवासियों के लिए एक सौगात माना जा रहा है। रुड़की में वैसे तो कई बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पहले से ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं पर प्री-मैच्योर बच्चों व बच्चों के अन्य गंभीर केसों को दिल्ली या देहरादून के लिए रेफर किया जाता था जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

लेकिन अब शहरवासियों व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए विनय विशाल अस्पताल में ही सिंगापुर से आये डॉक्टर तौहीद इकबाली ने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी है जिससे स्थानीय लोगों को राहत होगी।

इसके साथ ही शहर में कोई न्यूरोसर्जन भी नहीं थे जिसकी कमी भी विनय विशाल अस्पताल ने पूरी कर दी है। मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर पुनीत मलिक ने भी इस अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी है जिससे शहर में अब न्यूरोलॉजिस्ट न होने की वजह से मरीजों को इधर उधर भटकना नही पड़ेगा।

वहीं विनय विशाल अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर विशाल कुमार ने बताया कि उन्होंने शहर में मरीजों की परेशानी को देखते हुए हमने अपने अस्पताल में सीनियर डॉक्टर्स से आग्रह किया कि वे अपनी सेवाएं विनय विशाल अस्पताल में दें जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में वेंटिलेटर से लेकर ICU तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *