December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की | ब्लडबैंक पर कोरोना की मार

ब्लडबैंक में खून की कमी ने बढ़ाई मरीजों की चिंता।

 

रुड़की | मरीजों को जीवनदान देने वाला रुड़की का ब्लडबैंक कोरोना की मार झेल रहा है। ब्लडबैंक में खून की कमी ने मरीजों की चिंता बढ़ा दी है। लोग कोरोना के चलते ब्लड डोनेट करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। इसके साथ ही इस दौरान रक्तदान शिविर भी नहीं लग पा रहे हैं।

पवित्र कलश यात्रा पहुंची हरिद्वार, 30 को होगा पशुपतिनाथ मंदिर में अभिषेक

आपको बता दें कि रुड़की के सिविल अस्पताल के ब्लडबैंक की क्षमता 350 यूनिट की है, जबकि हाल ही में नाम मात्र खून ब्लडबैंक में बचा है। इसके साथ ही करीब 56 ऐसे बच्चें है जो थैलीसीमिया से पीड़ित है जिनका पंजीकरण अस्पताल में हुआ है जिनको प्रतिमाह खून देना पड़ता है। इन बच्चों के लिए कम से कम 100 यूनिट हर हाल में मौजूद रखनी पड़ती है, और इनसे खून के बदले खून या कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता। ऐसे में ब्लडबैंक में खून की कमी होना एक बड़ी चिंता का विषय है।

देहरादून | तिब्बती मार्केट की दुकान में व्यक्ति की गोली लगने से मौत

साथ ही अब शासन के आदेश पर एक यूनिट ब्लड पर 400 रुपये बढ़ा दिए गए हैं, जिसके चलते अब ब्लड लेने वालों को 1050 रुपये प्रति यूनिट चुकाना पड़ेगा। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को निःशुल्क ब्लड दिया जाता है। सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि कोरोना के चलते रक्दान करने वालो में कमी आई है।

कोरोना की वैक्सीन पर पीएम मोदी ने समझाया पूरा प्लान