Home उत्तराखंड टॉप महाकुम्भ ’21 | रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर बनेगा सुन्दर गार्डन

महाकुम्भ ’21 | रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर बनेगा सुन्दर गार्डन

 

हरिद्वार | धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर है। कुंभ मेले के तहत कई तरह के स्थाई और अस्थाई कार्य कराए जा रहे हैं। इसी के तहत कूड़ा डंपिंग जोन बन चुका हरिद्वार का रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है।

आपको बता दें कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में हरिद्वार के तमाम जगहों से निकलने वाला कूड़ा डाला जाता था। जिसकी वजह से यहां सिर्फ गंदगी दिखाई देती थी लेकिन कुंभ मेला प्रशासन द्वारा इसकी सुध ली गई और अब यहां पर इसे सुंदर गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिस जगह पर कूड़ा डाला जाता था वहां पर विशेष तरह की ट्रैप घास लगाने का काम शुरू हो गया है।

हरिद्वार कुम्भ मेला अपर अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि कई लोगों की शिकायत थी कि रोड़ी वाला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाए उसी का संज्ञान लेकर मेला प्रशासन यहां पर गार्डन विकसित करने जा रहा है जिसका काम शुरू हो गया है। नमामि गंगे परियोजना के तहत जो कंपनी हर की पैड़ी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर रही है उसी को रोड़ी बेलवाला के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घास लगने के बाद यहां पर कई तरह के फूल, पेड़, पौधे भी लगाए जाएंगे जो कि क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”हरिद्वार महाकुम्भ ’21” header_line_color=”#bb1919″ number_post=”6″ include_tag=”3834,2706,1612,1613,1956,1957,1958,2098,4399,3494,3456″]

You may also like

Leave a Comment