कोरोना वॉरियर्स | वेतन के लिए परेशान नर्सें, जनवरी से नहीं मिली फूटी कौड़ी
यहां 1 जनवरी, 2020 से स्टाफ नर्सों की तैनाती की गई थी लेकिन आज तक यहाँ तैनात नर्सों को वेतन के नाम पर फूटी कौड़ी तक नसीब नही हुई है।
हरिद्वार: कोरोना से लड़ने में फ्रंट लाईन पर अपनी भूमिका निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर प्रदेश सरकार कितनी सजग है इसका अंदाजा हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में दिन-रात ड्यूटी कर रही नर्सों के हालात देख कर लगाया जा सकता है।
ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां 1 जनवरी, 2020 से स्टाफ नर्सों की तैनाती की गई थी लेकिन आज तक यहाँ तैनात नर्सों को वेतन के नाम पर फूटी कौड़ी तक नसीब नही हुई है। वेतन न मिलने के कारण नर्सों में खासा आक्रोश है। नर्सों ने प्रदर्शन कर वेतन बहाली की मांग की है।