श्रेयस अय्यर चोटिल, ऋषभ पंत को मिल सकती हैं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं।साथ ही उनके आईपीएल ना खेलने की खबरें भी सामने आ रही। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स किसे नया कप्तान बनाएगी इस पर चर्चा शुरु हो गई है। इसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन अभी अय्यर की सेहत संबंधी जरूरी सूचनाएं जुटा रहा है। टीम प्रमोटर्स और हेड कोच इस पर आखिरी निर्णय लेने वाले है। पंत अभी उप-कप्तान हैं, इसकारण उनका नाम अपने आप ऊपर आ जाता है।
पंत के अलावा दिल्ली कैपिटल्स में अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन भी हैं। इन सभी के पास कप्तानी का अनुभव है लेकिन पंत क्योंकि पहले से टीम के उपकप्तान है,इसकारण उनका पलड़ा भारी हो सकता है।
सूत्र बताते हैं कि दिल्ली फ्रैंचाइजी सप्ताह के अंत तक नए कप्तान की घोषणा कर देगी। सूत्रों का कहना है कि अय्यर अभी नजरें बनी हुई हैं। उन्हें दोबारा नेट में आने के लिए कम से कम चार महीने लग जाएंगे।इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले खबर आई थी कि अय्यर का इंग्लिश क्लब लंकाशायर के साथ करार हुआ है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]