Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भारत आ रहे इजरायली कार्गो शिप पर ईरान ने फिर दागी मिसाइल, बढ़ा तनाव

1 min read
ईरान और इजरायल के संबंधों में पिछले कुछ समय में काफी तनाव देखने को मिल रहा है।

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली । इजरायल और ईरान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच एक इजरायली सुरक्षा अफसर ने दावा किया है कि इजरायल के एक कार्गो शिप पर ईरान ने मिसाइल से हमला किया है। यह जहाज तंजानिया से भारत आ रहा था। हमले से शिप को खास नुकसान नहीं पहुंचा है और इसकी यात्रा जारी है। पोर्ट सिटी हाएफा में मौजूद एक्सटी मैनेजमेंट के पास इस शिप का मालिकाना हक है। इस हमले को लेकर अब तक इजरायल सरकार ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

हमले के बाद शिप काफी धीमी गति से चल रहा था, लेकिन तीन घंटे बाद इसने अपनी सामान्य स्पीड पकड़ ली। ज्ञात हो कि पिछले माह ओमान की खाड़ी में भी एक इजरायली जहाज पर इसी तरह हमला किया गया था। 25 फरवरी की रात एमवी हेलियोस रे नाम के इस जहाज पर हुए हमले को लेकर इजरायल के पीएम ने ईरान को दोषी ठहराया था। हालांकि ईरान के प्रवक्ता ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था।

उल्लेखनीय है कि ईरान और इजरायल के संबंधों में पिछले कुछ समय में काफी तनाव देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले ही इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गेंट्स ने कहा था कि अगर ईरान ने परमाणु हथियारों को बनाने की योजना पर काम जारी रखा तो इजरायल उसके परमाणु ठिकानों पर हमला करेगा।

किसानों ने रेल ट्रैक व सड़कों पर जमाया कब्जा, दिल्ली में चार मेट्रो स्टेशन बंद

उन्होंने यह भी कहा था कि उनका देश अपने किसी सहयोगी देशों के बिना भी ईरान पर हमला करने की ताकत रखता है। इस पर ईरान के रक्षा मंत्री अमीर हातमी ने कहा था कि अगर इजरायल ने हमला करने की सोची तो वे तेल अवीव जैसे शहर को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने कहा था कि ईरान के पास आज अपने देश की रक्षा करने के साधन मौजूद हैं।

अगले माह चरम पर होगी कोरोना की दूसरी लहर: एसबीआई रिपोर्ट

गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने अपनी नई मिसाइल सिटी का वीडियो जारी किया था। मिसाइल सिटी का मतलब जमीन के नीचे मौजूद ऐसे ठिकाने से है जहां दुश्मन के हवाई हमलों से बचने के लिए बडी संख्या में मिसाइलों को तैनात किया जाता है। इस वीडियो के सहारे अमेरिका और इजरायल को खुलेआम चेतावनी दी थी। इस पूरे वीडियो मे इन मिसाइल और उनके लॉन्चरों के लोकेशन को गुप्त रखा गया था। इससे पहले भी ईरान अलग-अलग मिसाइल सिटी के वीडियो को जारी कर चुका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईरान इस नए वीडियो के जरिए अमेरिका के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है, ताकि वह जल्द से जल्द परमाणु समझौते में शामिल होकर पाबंदियों को खत्म कर दे।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]