December 26, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर हुई समीक्षा बैठक

मदन कौशिक ने कहा कि कोविड के कारण निर्धारित डेडलाईन के अनुसार कार्य की प्रगति नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि लॉकडाउन अवधि शनिवार एवं रविवार को विशेष रूप से कार्य अवधि में वृद्धि करके प्रगति लाई जाय।

 

देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास व आवास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा बैठक की। इस मौके पर मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि कार्य में तेज़ी लाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें।

वहीं इसके साथ ही मदन कौशिक ने कहा कि कोविड के कारण निर्धारित डेडलाईन के अनुसार कार्य की प्रगति नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि लॉकडाउन अवधि शनिवार एवं रविवार को विशेष रूप से कार्य अवधि में वृद्धि करके प्रगति लाई जाय।

जल निगम, जल संस्थान, विद्युत से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मदन कौशिक ने संयुक्त निरीक्षण करते हुए कार्य वृत्ति की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिये और कहा कि भविष्य में गैस पाईप लाईन के लिए भी पहले से योजना बना ली जाय।