February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | कोरोना के चलते छठ पर्व मनाया जायेगा प्रतिबंधों के साथ

धर्मनगरी हरिद्वार के घाटों पर छठ पूजा करने पर रोक लगाने से श्रद्धालुओं में निराशा है।

 

हरिद्वार | कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते सभी त्योहारों का रंग फीका पड़ता नजर आ रहा है। उत्तर भारत में मनाया जाने वाला बड़ा पर्व छठ पूजा भी कोरोना के डर के चलते प्रतिबंधों के साथ मनाया जाएगा।

हरिद्वार | अब कम दरों पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में मिलेगी डायलिसिस सुविधा

धर्मनगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन के द्वारा छठ पूजा मनाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत हरकी पैड़ी समेत अन्य सार्वजनिक गंगा घाटों पर छठ पूजा और सूर्य की आराधना पर रोक लगाई गई है। जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सभी श्रद्धालु अपने घरों में रहकर कोरोना से बचाव करते हुए छठ का पर्व मनाएंगे।

हरिद्वार | कांग्रेस ने किया कुम्भ मेला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए हर की पैड़ी और अन्य गंगा घाटों पर छठ पूजा का पर्व मनाने पर रोक लगाई गई है। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा होने से रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं। धर्मनगरी हरिद्वार के घाटों पर छठ पूजा करने पर रोक लगाने से श्रद्धालुओं में निराशा है।