महिला एवं बाल विकास मंत्री ने मारा पशु औषधि भंडार के गोदाम पर छापा
हरिद्वार: उत्तराखण्ड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार में पशु औषधि भंडार के गोदाम में छापेमारी की। हरिद्वार की शिवमूर्ति गली में पूरे हरिद्वार जिले का जानवरों की दवाइयों का गोदाम है जिसमें लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायत पर संज्ञान लेकर मंत्री रेखा आर्य ने छापेमारी की कार्यवाही की।
रेखा आर्य ने कई घंटो तक दवाइयों के स्टॉक रजिस्टर को खंगाला और अनियमितत्ता पाए जाने पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। इस दौरान रेखा आर्य ने कहा कि इस गोदाम में कोताही बरती जा रही है, जितनी दवाइयां आमजन तक पहुंचनी चाहिए थी वो नहीं पहुंची। रजिस्टर में देखने पर साफ़ दिखाई दिया कि दवाइयों का वितरण नहीं हुआ लेकिन कम्पनियों को पैसा दे दिया गया है। रेखा आर्य ने इस मामले में उच्च स्तरीय जाँच बैठाने और सख्त कार्यवाही करने की बात भी कही है।