Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन – मार्च में 1.23 लाख करोड़ का राजस्व

1 min read
जीएसटी कलेक्शन में आए इस उछाल में फर्जी कंपनियों और बिलों की धरपकड़ का अहम योगदान है।
जीएसटी

जीएसटीख़ास बात

  • जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड
  • मार्च में 1.23 लाख करोड़ का राजस्व मिला
  • अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन
  • इम्पोर्ट से कमाई 70 प्रतिशत बढ़ी
  • लगातार 6 महीने से 1 लाख करोड़ के पार जीएसटी कलेक्शन
  • मार्च 2020 के मुकाबले इस साल 27 प्रतिशत ज्यादा राजस्व मिला

नई दिल्ली | देश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। यही कारण है कि मार्च में वस्तु एवं सेवा कर कलेक्शन ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सरकारी डाटा के मुताबिक, मार्च में त्रस्ञ्ज कलेक्शन 1,23,902 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले इसी अवधि के मुकाबले इसमें 27 प्रतिशत की ग्रोथ रही है। मार्च 2020 में जीएसटी कलेक्शन 97,590 करोड़ रुपए रहा था। यह लगातार छठा महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार रहा है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद मार्च 2021 में अब तक का सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन रहा है। साथ ही पिछले 5 महीने से जारी तेजी का ट्रेंड भी बरकरार है। डाटा के मुताबिक, वस्तुओं के आयात से मिलने वाले जीएसटी में 70 प्रतिशत की ग्रोथ रही है, जबकि घरेलू ट्रांजेक्शन से मिलने वाले राजस्व में 17 प्रतिशत का उछाल आया है। जीएसटी कलेक्शन में आए इस उछाल में फर्जी कंपनियों और बिलों की धरपकड़ का अहम योगदान है। इसके जीएसटी नेटवर्क ने अपने आईटी सिस्टम को काफी मजबूत किया है। जीएसटी की टीमें सभी राज्यों में बड़े पैमाने पर कंपनियों की स्क्रूटनी कर रही हैं।

कहां से कितना कलेक्शन मिला

डाटा के मुताबिक, सरकार को सीजीएसटी से 22,973 करोड़ रुपए, एसजीएसटी से 29,329 करोड़ रुपए और आईजीएसटी से 62,842 करोड़ रुपए मिले हैं। आईजीएसटी में आयात की जाने वाली वस्तुओं से मिले 31,097 करोड़ रुपए और सेस के तौर पर वसूले गए 8,757 करोड़ रुपए भी शामिल हैं। आईजीएसटी में से 21,879 करोड़ रुपए सीजीएसटी और 17,320 करोड़ रुपए एसजीएसटी में सेटल किए गए हैं। 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष 2020-21 में जीएसटी कलेक्शन में पहली तिमाही में 41 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 8 प्रतिशत की गिरावट रही है। तीसरी तिमाही में 8त्न और चौथी तिमाही में 14 प्रतिशतकी ग्रोथ रही है।

मार्च में हर दिन 3996 करोड़ का कलेक्शन

मार्च में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,23,902 करोड़ रुपए रहा है। इसे 31 दिनों में बराबर बांट दिया जाए तो हर रोज 3996 करोड़ रुपए का राजस्व कलेक्शन रहा है। हालांकि, रोजाना के लिहाज से यह फरवरी से कम रहा है। फरवरी में रोजाना करीब 4035 करोड़ रुपए का कलेक्शन रहा था। कुल कलेक्शन 1,13,143 करोड़ रुपए रहा था।

[epic_carousel_3 enable_autoplay=”true” include_category=”143″]

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]